कार से गांजा की तस्करी करते 3 तस्कर गिरफ्तार
ओडिसा से गांजा लेकर जा रहे थे उत्तरप्रदेश
अंबिकापुर। बलरामपुर जिले की बसंतपुर पुलिस ने कार से गांजा लेकर जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 32 किलो गांजा बरामद किया गया है। आरोपी सम्मी कपूर मासी गजनेर कानपुर, नरेंद्र सिंह करीमनगर सिकंदरा कानपुर तथा धर्मेंद्र सिंह सहानीपुर कानपुर हैं।
बसंतपुर थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि रविवार की रात वाहनों की जांच के दौरान कार आकर रुकी। कार में तीन युवक सवार थे। युवकों से पूछताछ में उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगी। जब कार की जांच की गई तो प्लास्टिक में पैक गांजा के पैकेट मिले। पूछताछ में पता चला कि युवकों द्वारा ओडिसा से गांजा लाया जा रहा था। वे बिलासपुर के रास्ते वाड्रफनगर होते उत्तर प्रदेश जा रहे थे। इसी बीच छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की सीमा में पकड़ में आ गए। यदि यहां उन्हें नहीं पकड़ा जाता तो वे उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाते। आरोपियों से पूछताछ में गांजा के कारोबार के संबंध में पुलिस को महत्त्वपूर्ण जानकारी मिली है।