विविध ख़बरें

राइस मिल की दीवार गिरने से श्रमिक की मौत, ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

सारंगढ़। सारंगढ़ जिले में स्थित मौहापाली के देवसर राइस मिल में एक बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार को काम करने के दौरान अचानक दीवार गिर जाने से एक मजदूर की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को लेकर राइस मिल संचालक के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। मृतक के परिजन राइस मिल संचालक से मुआवजे की मांग कर रहे थे, लेकिन राइस मिल संचालक ने मुआवजा देने से मना कर दिया। राइस मिल संचालक के रवैये से दुखी परिजनों और ग्रामीणों ने राइस मिल के सामने सड़क पर शव रख कर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार, बरमकेला और सरिया पुलिस आनन-फानन में प्रदर्शन स्थल पहुंचे। परिजनों की मांग थी कि मजदूर की असमय मृत्यु के लिए मिल प्रबंधन जिम्मेदार है और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।

सरिया थानेदार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दोनों पक्षों से बातचीत की। थाना प्रभारी ने परिजनों को समझाया, मिल प्रबंधन के साथ बातचीत के बाद मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलावा, इसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए और चक्का जाम समाप्त हुआ। फिलहाल पुलिस ने राइस मिल संचालक के पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

Related Articles

Back to top button