अपराध (जुर्म)जांजगीर-चाम्पा
सब्जी बेचने वाले के पेट में एयरगन से मारी गोली
घायल सब्जी विक्रेता को बिलासपुर किया गया रेफर
जांजगीर चांपा। रविवार की शाम चांपा के परशुराम चौक के पास सब्जी बेचने वाले एक युवक का अपने दोस्त से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर उसके दोस्त ने अपने पास रखे एयरगन से उसके पेट पर फायर कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उपचार के लिए उसे बीडीएम अस्पताल चांपा में भर्ती कराया गया जहां से जिला अस्पताल लाया गया। जिसके बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया। घटना की वजह अभी पता नहीं चल सका है। मामला चांपा थाना का है।