अपराध (जुर्म)रायगढ़
एसीबी ने 20 हजार की रिश्वत लेने वाले पटवारी को किया गिरफ्तार
जमीन नाम कराने के बदले में लिया था रिश्वत
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के घूसखोर अधिकारियों के ऊपर एसीबी का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को बिलासपुर की एंटी करप्शन ब्यूरो ने रायगढ़ जिले के छाल में पदस्थ पटवारी हरिचरण राठिया को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
पटवारी ने एक किसान जयलाल चावले से सरकारी जमीन को उसके नाम पर चढ़ाने के नाम पर 25 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद किसान ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. जिसके बाद एसीबी ट्रैप बिछाकर पटवारी को उसके घर से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।