इलेक्ट्रिक दुकान के ओपन लिफ्ट में फंसकर नाबालिक की मौत
तीसरी से चौथी मंजिल तक दीवार व लिफ्ट से घसटता रहा सर
बिलासपुर। बिलासपुर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित चार मंजिला इलेक्ट्रिक दुकान की ओपन लिफ्ट में फंसकर 15 वर्षीय नाबालिक की मौत हो गई है। मृत बालक दुकान में काम करता था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक में विशाल इलेक्ट्रिकल्स नाम से चार मंजिला दुकान है और उसमें 40 फीट की ओपन लिफ्ट लगी हुई है। दुकान में 15 वर्षीय नाबालिक सुमित केंवट उर्फ छोटू काम करता था। उसकी मां पिछले 15 सालों से संचालक भरत हरयानी के घर में काम करती है। उसका लड़का इलेक्ट्रिक दुकान में काम करता था। आज सुबह छोटू प्रथम तल से इलेक्ट्रिक का सामान लेकर 40 फीट ऊपर चौथे माले में ओपन लिफ्ट के सहारे जा रहा था। तीसरी मंजिल में जब लिफ्ट पहुंची तो ओपन लिफ्ट की दीवार में सुमित का सिर फंस गया और लिफ्ट व दीवार से उसका सर घसीटते हुए चौथी मंजिल तक पहुंच गया। लिफ्ट से नीचे जब खून नीचे टपकने लगा तब दुकान संचालक को हादसे की जानकारी हुई। सूचना मिलने पर कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार और कोतवाली थाना प्रभारी एसआर साहू मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया