अपराध (जुर्म)भिलाई

सीबीआई की टीम ने पूछताछ के बाद राज्यपाल के पूर्व सचिव की पत्नी को थमाया नोटिस

IAS अमृत खलको को बुलाया दफ्तर

भिलाई। सीजीपीएससी घोटाला मामले में आज सीबीआई ने ताबड़तोड़ रेड कार्रवाई की. टीम ने भिलाई में राज्यपाल के पूर्व सचिव अमृत पाल खलको के निवास पर भी रेड मारी. 10 घंटे की पूछताछ के बाद टीम रवाना हुई. यहां सीबीआई के अफसरों ने आईएएस अमृत खलको के बेटे निखिल और नेहा के दस्तावेजों की. लैपटॉप और मोबाइल समेत घर की छानबीन भी की.
सीबीआई की टीम आईएएस अमृत खलको से भी पूछताछ करेगी.

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने सीजीपीएससी में बेटे निखिल और बेटी नेहा के चयन होने के मामले में खलकों की पत्नी से भी पूछताछ की. उनका बयान दर्ज कर टीम उन्हें पति के सीबीआई कार्यालय उपस्थित होने का नोटिस थमकार उनके घर से रवाना हो गई.बता दें कि साल 2021 की सीजी पीएससी की परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन होने वाले नेहा ने 13वां और निखिल ने 17वां स्थान हासिल किया है.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button