बाक्साइट माइंस में आगजनी, लूट मामले का आरोपी नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से दो देशी कट्टा, चार राउंड जिंदा कारतूस जप्त

अंबिकापुर । झारखंड की सीमा से लगे बलरामपुर जिले के टाटीझरिया बाक्साइट खदान से लेवी वसूली के लिए कर्मचारियों से मारपीट और मोबाइल लूट कर मशीन में आग लगाने वाले नक्सली एरिया कमांडर बालाजी उर्फ सत्यनारायण यादव को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नक्सली प्रतिबंधित संगठन झारखण्ड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी)के प्रमुख पप्पू लोहरा के साथ मिलकर कार्य करता था। बलरामपुर जिले में वह नए सिरे से संगठन के सदस्यों के साथ पैर जमाने की कोशिश कर रहा था। उसके कब्जे से दो देशी कट्टा, चार राउंड जिंदा कारतूस के साथ ही नक्सली वर्दी, साहित्य और दैनिक उपयोग का अन्य सामान बरामद हुआ है।
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया कि सामरी थाना क्षेत्र के ग्राम टाटीझरिया में बाक्साइटन खदान का संचालन बीके बी कंपनी द्वारा किया जा रहा था। खदान के मोबाइल नंबरों पर पिछले कुछ दिनों से एक मोबाइल नंबर से लगातार फोन आ रहा था। लेवी की मांग की जा रही थी। चार जुलाई को खदान के कर्मचारियों के घरों के दरवाजे के बाहर धमकी भरा पर्चा भी चस्पा किया गया था। ठेकेदारों को फोन के माध्यम से लगातार धमकी दी जा रही थी।फोन करने वाला खुद को जेजेएमपी संगठन का सबजोनल कमाण्डर बालाजी के नाम से प्रस्तुत कर खदान बंद करने की धमकी दे रहा था। खदान बंद नहीं करने पर मशीनों व कार्मिकों को आग के हवाले तथा फौजी कार्रवाई के तहत गोली मार देने धमकाया जा रहा था।
13 जुलाई की रात लगभग एक बजे बांसटोली टाटीझरिया खदान में नौ नक्सली पैदल ही पहुंचे थे। हथियार और जरीकेन में पेट्रोल लेकर पहुंचे नक्सलियों ने सुरक्षा गार्डों से प्रबंधक तथा ट्रक चालकों के संबन्ध में पूछताछ की थी। ट्रक चालकों के निवास स्थान के संबन्ध में सुरक्षा गार्डों द्वारा अनभिज्ञता जाहिर करने पर जान से मारने की धमकी देकर सुरक्षा गार्डों की डंडे से पिटाई की थी। एक गार्ड का की-पैड मोबाइल भी लूट लिया था। एक गार्ड का तौलिया छीन लिया था। पेट्रोल से तौलिया को भिगाकर मशीन के अन्दर आग लगा दी थी। इस दौरान टाटीझरिया बस्ती की ओर से टार्च की रोशनी देखकर एक पर्चा मैनेजर के नाम का देकर भाग गए थे। बारिश के कारण क्रशर की आग बुझ गई थी। इस घटना की शिकायत भी थाने में दर्ज कराई गई थी। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम तैयार किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) शैलेन्द्र पाण्डेय, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र भ्रमण के साथ आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास जारी रखा। कई मोबाइल नम्बरों को सर्विलांश में लेने के पश्चात घटना में संलिप्त नक्सली एरिया कमांडर बालाजी उर्फ सत्यनारायण यादव को गिरफ्तार करने में मदद मिली। नक्सली एरिया कमांडर बालाजी उर्फ सत्यनारायण यादव, झारखण्ड जनमुक्ति परिषद के प्रमुख पप्पू लोहरा ग्रुप का प्रमुख सदस्य था। उसके पास से दो नग 315 बोर देशी कटटा एवं चार राउण्ड, सात मोबाइल, तीन चार्जर, एक पावर बैंक, घड़ी, आधार कार्ड ,पेन कार्ड, पासबुक, प्लाटिक टार्च, नक्सली वर्दी, ग्राउण्ड सीट, नक्सली लेटर पैड सादा, तीन नग नक्सली पर्चा, दो दैनिक डायरी, एक पाकेट डायरी मोटरसाइकिल के अलावा दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है।