कबीरधाम (कवर्धा)

विधायक भावना वोहरा ने खुद पुड़िया तलकर श्रद्धालुओं को कराया भोजन

कवर्धा। सावन के महिने में छत्तीसगढ़ से हजारों शिवभक्त और कांवड़ियां अमरकंटक दर्शन करने जाते हैं, जिसे देखते हुए पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने अमरकंटक में श्रद्धालुओं और कांवड़ियों के लिए ठहरने और भोजन की व्यवस्था की है। हर रोज हजारों की तादाद में श्रद्धालु न केवल भोजन कर रहे हैं बल्कि विश्राम के लिए भी पहुंच रहे हैं। इस बीच विधायक भावना बोहरा श्रदालुओं की सेवा करते हुए नजर आ रही हैं। जिसमें वह खुद कीचन में पूड़ी निकाल रही है और श्रद्धालुओं को भोजन भी परोस रही है।

विधायक भावना बोहरा ने बताया कि, वह पिछले तीन सालों से अमरकंटक में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ठहरने और भोजन की व्यवस्था करते आ रही हैं। हर रोज हजारों श्रद्धालु और कांवड़ियां भोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि, इस साल अभी तक पचास हजार से ज्यादा श्रदालुओं ने वहीं भोजन किया है। उन्होंने इसका श्रेय मां नर्मदा और भगवान भोलेनाथ को दिया है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button