अपराध (जुर्म)कबीरधाम (कवर्धा)

13 लाख की महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

तीन राज्यों की पुलिस को थी तलाश

भिलाई/ कवर्धा। शासन की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर महिला नक्सली ने आज छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा जिला पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। महिला नक्सली गोंदिया-राजनांदगांव- बालाघाट (जीआरबी) डिवीजन अंतर्गत टांडा/मलाजखंड एरिया कमेटी की सदस्य के रूप में सक्रिय थी।

इस पर छत्तीसगढ़ में 5 लाख रुपये, मध्यप्रदेश में 3 लाख रुपये और महाराष्ट्र में 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस महिला नक्सली पर कुल 13 लाख रुपये का इनाम था। महिला नक्सली के खिलाफ मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में 19 अपराध और छत्तीसगढ़ के जिला केसीजी में 3 अपराध दर्ज हैं।
कबीरधाम जिले में पुलिस महानिरीक्षक राजनंदगांव रेंज दीपक कुमार झा, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार और पुष्पेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान और शासन की पुनर्वास नीति के तहत भटके हुए नक्‍सलियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा, शोषण और अत्याचार से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प कर रहे हैं। इसी क्रम में, महिला नक्सली रानीता उर्फ हिड़मे कोवासी 22 वर्ष, निवासी पुलनपाड़, गोल्लापरा, थाना चिंतलनार, जिला सुकमा ने आत्मसमर्पण किया।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button