राजनांदगांव

पूर्व भूपेश बघेल ने कहा बीजेपी वाले तिरंगे का नहीं करते सम्मान

52 सालों तक RSS दफ्तर पर नहीं फहराया गया झंडा

राजनांदगांव। दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा से कांग्रेस विधायक एवं भूपेश बघेल रविवार को राजनांदगांव दौरे पर पहुंचे। शहर के नया बस स्टैंड के पास श्री बघेल ने मिनी माता की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण किया। मीडिया से बातचीत में बघेल ने बीजेपी को जमकर कोसा। आरएसएस को भी निशाने पर लेते हुए श्री बघेल ने कहा कि ”ये लोग तिरंगे झंडे का सम्मान नहीं करते हैं. अब यही लोग हर घर तिरंगा अभियान चला रहे हैं”।

भूपेश बघेल ने कहा कि ”करीब 52 सालों तक राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के दफ्तर पर तिरंगा झंडा नहीं फहराया गया”. बीजेपी के लोग अब तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. बघेल ने कहा कि ”अब किस मुंह से तिंरगा यात्रा लेकर ये लोगों के बीच जाएंगे। क्रीमीलेयर को लेकर पूछे गए सवाल बघेल ने कहा कि ”यह तो सही बात है कि बैकलॉग वैसे नहीं भरता उसमें क्रीमीलेयर कर देंगे, कोटे पर कोटा करेंगे तो बहुत सारी इसमें विसंगति पैदा होगी. जिसके कारण अनुसूचित जाति, जनजाति को भी बड़ा नुकसान होने की संभावना है”.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि महेश गगाड़ा को हम जानते हैं और उसके भाई पेखन गगाड़ा और भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष रायडू जिसके खाते में पैसा गया है,और यहां आरोप स्थानीय विधायक विक्रम मांडवी बीजापुर के है पूरे दस्तावेज सहित चेक और बैंक अकाउंट सहित उन्होंने प्रेसवार्ता ली, अब इस मामले में संतोष पांडे जी क्या कहेंगे”। मोहला मानपुर से हुई नक्सल सहयोगियों की गिफ्तारी पर संतोष पांडेय के बयान पर श्री बघेल ने फिर जवाब देते हुए कहा कि सब लोग जानते हैं कि मेरे पिताजी से मेरा वैचारिक मतभेद रहा. वो अलग रहते थे. एक दिवंगत इंसान के लिए इस प्रकार की टिप्पणी करना ठीक नहीं है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button