विविध ख़बरें

बच्‍चों से भरी मिनी स्‍कूल बस सोन नदी में गिरी, ग्रामीणों ने 15 छात्रों को सुरक्षित निकाला

सक्‍ती l सक्‍ती जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जहां आज बुधवार सुबह ही बच्‍चों से भरी स्‍कूल की मिनी बस अनियंत्रित होकर सोन नदी में जा गिरी। मिनी बस में 15 बच्‍चे सवार थे। वहीं हादसे के वक्‍त नदी में नहा रहे ग्रामीणों ने तुरंत दौड़कर बस के अंदर से सभी बच्‍चों को सुरक्षित बाहर निकाला। बता दें बस पूरी तरह से पानी में डूब गई है। गनीमत रही कि कोई जनहानी नहीं हुई।

बता दें कि हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद में 15 बच्‍चों को स्‍कूल लेकर मिनी बस जा रही थी। तभी सोन नदी के डैम पर रोड सकरी होने के कारण अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर मिनी बस को संभाल नहीं पाया और बस नदी में जा गिरी। तभी बच्‍चों में चीख पुकार मच गई।

हालांकि मौके पर ही सुबह-सुबह ग्रामीण नहा रहे थे। ग्रामीण तेजी से बस की ओर दौड़े और तत्‍परता दिखाई। मिनी बस के गिरने पर तुरंत वहां नहा रहे ग्रामीण दौड़े। ग्रामीणों ने बच्‍चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। सभी बच्‍चों की हालत खतरे से बाहर है। बच्‍चों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी का इलाज जारी है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button