आदतन बदमाश की पीट पीटकर हत्या
भिलाई। बीती रात पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र स्थित हथखोज के शीतलापारा में एक आदतन बदमाश की मोहल्लेवासियों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। भिलाई 3 थाना पुलिस ने इस मामले में 30 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार आदतन बदमाश आशिक विश्वकर्मा जेल से छूटने के बाद अपने साथियों के साथ रविवार की रात शीतलापारा हथखोज में दहशत कायम करने के उद्देश्य से पहुंचा था, इस दौरान उसने अपने साथियों के साथ मोहल्लेवासियों से गाली गलौच करने लगा जिससे मोहल्लेवासी आक्रोशित हो गए। माहौल गरमाता देख उसके दूसरे साथी मौके से भाग गए। इस दौरान आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने आशिक विश्वकर्मा पर हमला बोलकर दबोच लिया और उसकी जमकर पीटाई कर दी जिससे आशिक विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
सोमवार की सुबह जब पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए 30 लोगों को हिरासत में लेेकर पूछताछ करनी प्रारंभ कर दी है। घटना का स्पष्ट कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है, घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस की जांच जारी है वहीं इस घटना को लेकर मोहल्लेवासी काफी आक्रोशित हैं।