विविध ख़बरें
ट्रक की टक्कर से एक्टिवा सवार 2 युवकों की मौत

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के फदहाखार मोड़ पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. मोड़ पर सामने से आ रही ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, नयापारा कृतिनगर निवासी अशोक साहू अपने पड़ोसी निजाम अंसारी के साथ किसी काम से निकले थे, इसी दौरान सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के फदहाखार मोड़ पर सामने से आ रही ट्रक ने उनकी एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी और इस हादसे में उनकी मौत हो गई.
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है।