विविध ख़बरें

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कवर्धा पहुंचकर किया आगजनी स्थल का निरीक्षण

कवर्धा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की ओर से लोहारीडीह आगजनी कांड की जांच के लिए बनाई गई समिति के सदस्यों के साथ लोहारीडीह गांव पहुंचे। टीम के सदस्यों और श्री बघेल ने आगजनी वाली घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

बता दे कि, मृतक रधुनाथ साहू के जले हुए घर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान टीम के मेंबर्स फांसी पर लटके मिले मृतक शिवप्रसाद साहू के घर भी पहुंचे। उन्होंने परिजनो, पड़ोसियों और ग्रमीणों से मिलकर घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, अगर पुलिस चाहती तो इस घटना को रोक सकती थी।

भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि, पुलिस ने इस मामले में कई बेगुनाहों के साथ मारपीट कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जो इस घटना में शामिल भी नहीं थे उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है।

श्री बघेल ने कहा कि, अगर ग्रामीण शिवप्रसाद साहू की मौत को आत्महत्या नहीं हत्या बता रहे हैं तो उन्होंने सेकंड ऑपिनियन यानी कि दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की है। उन्होंने कहा कि, इस घटना की व्यापक रिपोर्ट तैयार करके पीसीसी को सौंपेंगे और मीडिया से बात करेंगे। अपनी जांच रिपोर्ट की कापी सरकार को भी सौंपेंगे।

Related Articles

Back to top button