विविध ख़बरें
देवार पारा में चाकू मारकर नाबालिग की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
![](https://acn24x7.com/wp-content/uploads/2024/11/4132805-whatsapp-image-2024-11-01-at-22834-am.webp)
रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में दिवाली के दिन देवारपारा इलाके में चाकूबाजी की खबर सामने आई है। रायपुर के देवारपारा इलाके में चाकू मारकर एक नाबालिग लड़के कृष वर्मा की हत्या की गई है। मामले की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, 4 आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि, 2 युवक को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
इस वारदात के पीछे क्या वजह थी ये अभी साफ नहीं हो पाया है। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश में तेलीबांधा थाना पुलिस जुट गई है।