विविध ख़बरें
वेल्डेक्स शेड में आज होगा अंडर वाटर फीश टनल सहित हैंडलूम, कैंडीक्राप्ट एक्जीविशन का शुभारंभ
भिलाई। लौहनगरी भिलाई के हृदय स्थल कहे जाने वाले सिविक सेंटर में स्थित बेल्डेक्स ग्राउंड में लगने वाले रोबोटिक एनिमल्स शो का उद्घाटन शुक्रवार 25 अक्टूबर को किया जाएगा। इस वेल्डेक्स ग्राउंड में लगे शो में हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट एक्जीविशन शो, अंडर वाटर फीश टनल शो, रोबोटिक एनिमल शो सहित अन्य मनोरंजन के साधनों का प्रबंध किया गया है।
इस शो के उद्घाटन के पूर्व गुरुवार 24 अक्टूबर को विधिविधान से पंडित भास्कर शर्मा द्वारा भगवान सत्यनारायण की पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर सुभाष सब्बरवाल, भानुसिंह साहू, श्रीमती उपासना साहू, सामदेव साहू, दारा पी., दिलेश, खुशी ठाकुर सहित स्टॉल से सभी व्यापारीगण उपस्थित थे।