पत्नी से विवाद के बाद युवक ने कीटनाशक पीकर कर ली आत्महत्या
जांजगीर चांपा। जांजगीर-चांपा जिले में किरित गाँव के एक युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या कर ली। युवक ने घर परिवार को अपनी पीड़ा बताने के लिए वीडियो बनाया था जिसमे अपनी पत्नी मे हुए अनबन के लिए माफ़ी मांगते हुए कीट नाशक दावा का सेवन किया है। इलाज के दौरान मौत हुई है शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी अनुसार जांजगीर जिले में नवागढ़ थाना के किरित गाँव का रहने वाला मुकेश कुमार धीवर 28 वर्ष ने आठ साल पहले गांव के ही युवती से लव मैरिज किया था। दो बच्चे भी है। पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद उसकी पत्नी दो बच्चो को लेकर अपने मायके चली गई थी। पत्नी से दूर होकर पति ने अपने परिजनों से भी विवाद किया और पत्नी को मनाने की कोशिश की। रिश्तों मे सुधार नहीं आने पर युवक मुकेश कुमार ने आत्महत्या का रास्ता अपनाया। युवक दोपहर 2.30 बजे से 3 बजे के बीच खेत मे कीटनाशक दवा (ऑल क्लियर) लेकर पंहुचा। 200 ML की एक ढक्कन में पी गया जिसके बाद तबियत बिगड़ी परिजनों को जानकारी मिलने पर सीएचसी अस्पताल नवागढ़ में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया, परिजन निजी अस्पताल में उपचार करा रहे थे इस दौरान 17 सितंबर को युवक की मौत हो गई। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया है।
मृतक युवक मुकेश कुमार ने एक वीडियो बनया है जिसमे वह अपने मौसा सहित परिवार के लोगो को पीड़ा बताई और अपनी पत्नी को भी अपने दिल की बात कही, उसने जहर पीने से पहले अपनी पत्नी को बार बार समझाने की कोशिश की,और कहा इस विडिओ को देखने के बाद अपने प्यार का एहसास होने की उम्मीद जताई और कीट नाशक दवा पीते हुए विडिओ बनाया है जिसमे दो इच्छा जाहिर की जिसमे पहली इच्छा अगर मर गया तो जिस जगह जहर पिया हूं वही इंतजार करूंगा, दूसरी इच्छा बच गया तो फिर से तोर ऊपर जान न्योछावर करने की बात कही है।