छत्तीसगढ़रायपुर

चलती बस में लगी भीषण आग

सवारियों ने कूदकर बचाई जान

रायपुर । रायपुर के पास धरसींवा में रविवार देर शाम एक चलती बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह बस महेंद्र स्पंज एंड पावर लिमिटेड फैक्ट्री के कर्मचारियों को घर छोड़ने जा रही थी। घटना के दौरान बस में अचानक लपटें उठने लगीं। बस में मौजूद ड्राइवर और सवारियों ने तुरंत ही कूदकर अपनी जान बचाई।

बस महेंद्र स्पंज फैक्ट्री से शाम करीब 7 बजे निकली थी और कुछ देर बाद ही धरसींवा के पास सिक्स लेन पर यह हादसा हुआ। आग लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को रोका और सभी कर्मचारियों को बस से बाहर निकल जाने के लिए कहा। सभी सवारियों के सुरक्षित निकलने के दौरान ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button