सीबीआई ने सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के बेटे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को किया गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को शनिवार को गिरफ्तार कर रायपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सौम्या राय के न्यायालय में पेश किया। सीबीआई के वकीलों ने नितेश और ललित की 13 जनवरी तक रिमांड मांगी है, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है।दोनों आरोपितों को दो दिन के रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया गया है । बचाव पक्ष के वकील फैसल रिजवी ने कहा कि पूर्व में इस मामले में टामन सोनवानी और बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में ही नितेश और ललित को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत कई पदों के लिए साल 2020 से 2022 के दौरान परीक्षा/साक्षात्कार में टामन सोनवानी के रिश्तेदार समेत कुछ व्ही आई पी लोगों के करीबी रिश्तेदारों के चयन पर सवाल उठे थे।आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों समेत कांग्रेसी नेता और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों की नौकरी लगवाई है ।इन्हीं आरोपों के आधार पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया है ।
इस मामले में सीबीआई सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उल्लेखनीय कि 2019 से 2022 तक की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा में में कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है।