रायपुर

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रेड पर उठाए सवाल

कार्रवाई कर दिखावा कर रहे

रायपुर। पीएससी घोटाला मामले में सीबीआई की जांच को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पहले नीट में कितनी कार्रवाई हुई। हालांकि उसे भी ढंकने की कोशिश हो रही है। उसमें बिहार में गिरफ्तारी हुई। झारखंड और गुजरात में भी गिरफ्तारी हुई है। पेपर सेट करने वाला व्यक्ति गुजरात का है। वह फरार है। उसकी गिरफ्तारी करने का कोई चांस नहीं है, क्योंकि वह गुजराती है। अब उसकी गिरफ्तार होगी नहीं।

 


उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की यह घटना 2021 की है। आज यह जांच कर रहे हैं। सिर्फ दिखाने के लिए कि हम कार्रवाई कर रहे हैं। विधानसभा में मैंने पूछा था कि क्या कार्रवाई किए हैं? मेरा प्रश्न भी इस पर लगा था। यह लोग सिर्फ आरोप लगा रहे हैं। अब सरकार इनकी बन गई है, तो कुछ ना कुछ करते हुए दिखना चाहिए।

बता दें कि सीबीआई ने 2021 में हुई छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में भाई-भतीजावाद का आरोप लगा था। जिसके सिलसिले में जांच करते हुए अगस्त 2024 में सीबीआई ने राज्य के 15 जगहों पर छापे मारे है। जिनमें लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष तमन सिंह सोनवानी, कांग्रेस नेता और लोगों के घर पर छापे मारे हैं।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button