मनेन्द्रगढ़

छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज भनपुरी–रावाभाटा की नई कार्यकारिणी हुई गठितचेंबर मंत्री शंकर बजाज बने अध्यक्ष

रायपुर इंडियन जागरण की खबर,छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज भनपुरी–रावाभाटा की वर्ष 2024–26 की कार्यकारिणी गठित हुई जिसके अध्यक्ष चेंबर मंत्री शंकर बजाज मो. 9827150168 बने तथा महासचिव एवं कोषाध्यक्ष के पद पर लव बंसल एवं सौरभ बरमट आसन्न हुए साथ ही उपाध्यक्ष सिद्धार्थ चितलांगिया, रोहित पंजवानी, संयुक्त सचिव रमेश पटेल, निदेशक राजू कापसे, संजय चावड़ा, श्री दिलीप भाई पटेल, निलेश मुंदड़ा, सदस्य नवीन भाई लिंबानी, विनीत माहेश्वरी, हरीश मलंग एवं दिनेश माहेश्वरी बने।

Related Articles

Back to top button