विविध ख़बरें

पुराने विवाद में युवक पर कटर से जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

भिलाई। दुर्ग जिले की भट्ठी थाना पुलिस ने सेक्टर 1 मार्केट में पुराने विवाद को लेकर कटर से युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपियों को घटना के चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकालकर न्यायालय में पेश किया।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवाराी के मार्ग दर्शन में थाना भिलाई भट्ठी क्षेत्रांतर्गत में चाकूबाजी मारपीट संबधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। प्रकरण के प्रार्थी अंशुल नाहर पिता रणधीर नाहर 19 वर्ष पता ब्लाक नंबर 37बी, सड़क क्रास स्ट्रीट 1, सेक्टर 1 भिलाई थाना भिलाई भट्ठी का 24 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आज से करीबन 15 दिन पूर्व में देवज्ञय कोठारी उर्फ राजा से विवाद हुआ था। 24 सितंबर को दोपहर 14ः30 बजे आटा चक्की के पास, बी-मार्केट, सेक्टर 01 भिलाई में अपने अन्य साथियो के साथ बातचीत कर रहा था उसी समय देवज्ञय कोठारी उर्फ राजा बाबू अपने अन्य 02 साथियोे के साथ आया और दैवज्ञय कोठारी द्वारा अपने दोनों साथियों से बोला कि आज से 15 दिन पहले अंशुल ने मुझे थप्पड़ मारा था आज इसे जान से मारना है। कहते हुए तीनों मिलकर मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान आरोपी एस राजकुमार के द्वारा अपने पास रखें धारदार कटर से हत्या करने की नीयत से प्रार्थी के गर्दन पर वार किया गया, प्रार्थी अपने बचाव के लिए झूका एवं रोका तो उसके सीने, हाथ पर धारदार कटर लगकर लंबी गहरी चोट आकर खून निकलने लगा। प्रार्थी के दोस्तो द्वारा बीच बचाव करने व जोर जोर से चिल्लाने पर आरोपी देवज्ञय कोठारी उर्फ राजा बाबू अपने साथियों के साथ वहॉ से मोटर सायकल मे भाग गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। प्रार्थी के आयी चोट का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। विवेचना के दौरान चंद घंटो के भीतर ही व्यस्क आरोपी देवज्ञय कोठारी उर्फ राजा बाबू एवं उसके अन्य साथियों का पता तलाश कर पकड़ कर हिरासत में लिया गया। मारपीट में प्रयुक्त धारदार कटर को आरोपी के कब्जे से तथा मारपीट उपरांत भागने के लिए उपयोग किए गए मोटर सायकल को बरामद कर जप्त किया गया। प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी एवं अन्य साथियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, उनि एस.एन.सिंह, सउनि भारत चौधरी, नागेन्द्र बंछोर प्र.आर. गुरजीत सिंह, आरक्षक हिरेश साहू, विश्वजीत सिंह, अमित सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button