विविध ख़बरें

मनेंद्रगढ बस हादसे पर रेणुका सिंह ने जताया दु:ख, घायलों उपचार के दिए निर्देश

मनेंद्रगढ जिला एम,सी बी जनकपुर रविवार की रात मनेंद्रगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जनकपुर तिराहे पर एक बस ने तीन लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और 15 अधिक यात्री घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर पहुंचाया. हादसे पर विधायक रेणुका सिंह ने दु:ख जताया और घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिये हैं.
रेणुका सिंह ने प्रकट की शोक संवेदना: भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने जनकपुर तिराहे में हुई बस दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने में मृत व्यक्तियों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है उचित उपचार और सहायता करने के निर्देश भी दिये हैं. कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनकपुर में चिकित्सा व्यवस्था पर नजर बनाए रखे हुए हैं.जनकपुर तिराहे पर बेकाबू हुआ बस: पूरा मामला मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी भरतपुर जिले के जनकपुर तिराहे का है. एक यात्रियों से भरी बस अमरकंटक से माड़ीसरई जा रही थी. अचानक बस ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गई. जिसके बाद अनियंत्रित बस जनकपुर तिराहे पर अंडा दुकान चलाने वाले व्यक्ति और वहां मौजूद दो लोगों को कुचलते हुए पेड़ से जा टकराई. जिसके बस पलट कर नाले में गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. बस हादसे में जोहन, प्रहलाद बैगा और सलीम नाम के व्यक्ति की मौत हुई है.
मैं सो रहा था. तभी अचानक बहुत तेज से आवाज आया और मेरे बाएं हाथ की कंधे में ऐसा लगा, जैसे कुछ आकर गिरा हो. मुझे बहुत जोर से चोट लगी थी. जब मेरी आंख खुली तो मैंने देखा कि बस पलटी हुई है. किसी तरह मै बस से बाहर आया. प्रमोद तिवारी, बस यात्री,,ड्राइवर के लापरवाही से हुआ हादसा: जनकपुर एस,डी,एम मूलचंद चोपड़ा ने बताया, बस ड्राइवर नशे की हालत में था. इसी वजह से उसने बस से कंट्रोल खो दिया. जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ है.” हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और 15 से अधिक घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया. बस मध्य प्रदेश के अमरकंटक से तीर्थ यात्रियों को लेकर वापस माड़ीसरई जा रही थी.बस करीब रात 9 बजे मनेद्रगढ़ तिराहे में पलट गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. बस में 60 से 70 लोग सवार थे, उनमें से कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. राजीव कुमार रमन, बी,एम,ओ, सी
पूरी घटना की जांच में जुटी पुलिस: हादसे की जांच में पुलिस जुटी है. हादसे के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर दोनों फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है. बस कैसे हादसे का शिकार हुई, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस पूरे हादसे की असल वजह पता लगाने जांच में जुटी है. पुलिस की टीम हादसे के बाद मृतकों और घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button