विविध ख़बरें

तीन दिवसीय रायपुर प्रवास पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह का किया गया भव्य स्वागत

रायपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय प्रवास पर आज रात राजधानी रायपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आत्मीय स्वागत किया। अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार नक्सलवाद के समूल नाश के लिए संकल्पबद्ध है।

गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव और विजय शर्मा, केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सांसद सुश्री सरोज पांडेय, विधायक द्वय पुरंदर मिश्रा व मोतीलाल साहू ने किया।

इस दौरान भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित अनेक जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button