विविध ख़बरें

नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए IED ब्लास्ट में सुरक्षा बल के 5 जवान घायल

बीजापुर l नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बल के 5 जवान माओवादियों द्वारा प्लांट किए गए IED ब्लास्ट होने से घायल हो गए हैं. घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. इस घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने की है.

जानकारी के अनुसार आज सुबह बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के चिन्नागेलूर कैम्प से सीआरपीएफ के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए क्षेत्र में निकले थे. इस दौरान कैम्प से करीब 350 मीटर की दूरी पर माओवादियों द्वारा प्लांट आईईडी बम ब्लास्ट हो गया, जिससे 5 जवान उसकी चपेट में आ गए. अन्य साथी जवानों ने घायल जवानों की नजदीकी कैम्प पहुंचाया. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना किया जा रहा है. सीआरपीएफ 153 वीं बटालियन के जवान एसी साकेत, इंस्पेक्टर संजय, सिटी/डीएच पवन कल्याण, सिटी/ जीडी लोचन मोहता और सीटी/जीडी डुले राजेन्द्र घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि सभी जवान खतरे से बाहर हैं.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button