हर साज में राम बजे
हर घर में अयोध्या सजे
यह संकल्प उठाना है
श्री राम को घर घर लाना है

मित्र,
22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के शुभारंभ की तैयारियाँ ज़ोर शोर से दिल्ली सहित पूरे देश में शुरू हो गई हैं ।कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) इस कार्य में हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है जिसमें आपका सहयोग जहां आपको धर्म लाभ देगा वहीं इस पुनीत कार्य में शामिल होने का हम सबको सौभाग्य प्राप्त होगा।
इसी क्रम में कैट ने इस ऐतिहासिक दिन की स्मृति में श्री राम मंदिर मॉडल को हर व्यापारी के घर में तथा लोगों द्वारा उपहार में देने की योजना को प्रोत्साहित करने का भी अभियान शुरू किया है।
आपसे आग्रह है कि अधिक से अधिक यह मॉडल व्यापारियों के बीच कैसे पहुँचे, इस हेतु ध्यान देने की कृपा करें। आप यह मॉडल बाज़ार में कहीं से भी प्राप्त कर सकते हैं ।
फिर भी आपकी सुविधा के लिए हमने एक मॉडल निर्माता श्री विजय पाल से बातचीत कर व्यापारियों के लिए एक विशेष क़ीमत तय करवाईं है , जिसका विवरण उपरोक्त क्रिएटिव में है। यदि आप चाहेंगे तो मॉडल के लिए निम्न संपर्क कर सकते हैं :
श्री विजय पाल
मैसर्स अनबॉक्स कैटेलिस्ट
नई दिल्ली
संपर्क : 88261 68207
7536-014454
इस अभियान में हम सबको क्या कुछ करना है, उसका एक विस्तृत पत्रक कल आपको भेजा जाएगी।
जय श्री राम
सादर धन्यवाद



