विविध ख़बरें

पशु तस्करी मामले का फरार मुख्य आरोपी पूर्व पार्षद संजय गिरी गोस्वामी गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग जिले की पाटन थाना पुलिस ने ग्राम फुंडा स्थित एक फार्म हाउस में मवेशियों को रखकर उनकी तस्करी करने वाले आरोपियों को बीते माह गिरफ्तार कर मवेशियों को उनके चंगुल से मुक्त कराकर पशु तस्करों की मदद करने वाले पाटन थाने में पदस्थ एक पुलिस कर्मी को भी गिरफ्तार किया था। उक्त मामले के फरार मुख्य आरोपी उतई नगर पंचायत के पूर्व पार्षद संजय गिरी गोस्वामी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

बता दे कि मवेशी तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना पाटन में अपराध क्रमांक 160/2024 धारा 4,6,10 छ.ग. कृषिक परिरक्षण अधिनियम धारा 11 (घ) पशु कुरता अधिनियम का अपराध दर्ज किया गया था विवेचना के दौरान 3 अभियुक्त को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। ग्राम फुण्डा फार्म हाउस मे व वाहन में मवेशियों को कत्ल खाने ले जाने की तैयारी की गई थी जिसमें कार्यवाही की गई थी जिसमें 3 अभियुक्त गिरफतार किये गये थे। जिसमें आज अग्रिम कार्यवाही करते हुए मुख्य फरार अभियुक्त संजय गिरी गोस्वामी को गिरफतार किया गया।

ज्ञात हो कि अभियुक्त संजय गिरी गोस्वामी के विरूद्ध गत मई 2024 में थाना उतई में मवेशी तस्करी के मामले मे अपराध पंजीबद्ध किये गये थे। इसके अलावा पूर्व में भी आरोपी के विरूद्ध जिला बालोद एवं गुण्डरदेही में इसके विरूद्ध मवेशी तस्करी के मामले में अपराध पंजीबद्ध थे। मुख्य अभियुक्त संजय गिरी गोस्वामी थाना पाटन में अपराध पंजीबद्ध होने के दिनांक के बाद से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी पतासाजी हेतु टीमें लगाई गई थी टीम के व्दारा आरोपी को गिरफतार किया गया। प्रकरण में आरोपी के व्दारा उपयोग किये गये दो वाहन बोलेरो सीजी 07 बीएल 1354 कीम कलर का जिसमें आरोपी के व्दारा रोड क्लियर किया जाता था एवं वाहन बोलेरो पिकअप सीजी 07 बीबी 6396 में घुम घुम कर मवेशियों को खरीद कर अपने फुण्डा फार्म हाउस में जमा करता था। जिसे जप्त किया गया व आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। प्रकरण में पूर्व से 3 आरोपी गिरफतार है। जिसमें मुख्य आरोपी संजय गिरी गोस्वामी है। इसके अलावा अन्य आरोपीयों की पतासाजी जारी है। अन्य आरोपीयों की गिरफतारी हेतु टीमे रवाना की गई है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button