संधारण के बाद एक तरफ से प्रारंभ हुआ नेहरूनगर का अंडरब्रिज
एसीएन न्यूज नेे 17 अगस्त को प्रसारित की थी खबर

भिलाई। 30 जुलाई की मध्यरात्रि ट्रेलर के घुसने से क्षतिग्रस्त हुआ नेहरूनगर का भजनसिंह निरंकारी अंडरब्रिज का संधारण पिछले कई दिनों से जारी है। इस बीच 17 अगस्त की रात हुई बरसात से क्षतिग्रस्त अंडरब्रिज के मुहाने पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी जिसे एसीएन न्यूज से प्रमुखता से समाचार प्रसारित कर उक्त अंडरब्रिज से आवागमन कर रहे लोगों की समस्याओं से अवगत कराया था, जिसके बाद कुंभकरणीय नींद से जगे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने आनन फानन में क्षतिग्रस्त अंडरब्रिज के संधारण का कार्य प्रारंभ हुआ और अंडरब्रिज के एक हिस्से का मरम्मत कर उसे आमजनता के आवागमन के लिए प्रारंभ कर दिया है।
ज्ञात हो कि 30 जुलाई की रात प्लाइवुड का सामान लेकर रायपुर से आ रहा ट्रेलर जिसमें 18 टन माल लोड था। उसके आगे एक गाड़ी वल रही थी। सामने वाली गाडी ने अचानक तेज से ब्रेक मारा।जिसे बचाने के लिए ट्रेलर चालक ने भी ब्रेक लगाया, लेकिन ब्रेक फेल हो गया और मवेशियों को बचाने के लिए ट्रेलर को अंडर ब्रिज की तरफ मोड़ दिया, जिससे टेªलर अंडरब्रिज में फंसकर रुक गया और अंडरब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया था।