पुलिस ने सफाई कर्मी बनकर मारा छापा, 3 लाख की अवैध शराब के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। बिलासपुर जिले सीपत थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए सीपत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना सीपत अंतर्गत ग्राम खांडा में पुलिस ने एक योजनाबद्ध रेड में 1040 लीटर कच्ची महुआ शराब और 5.760 लीटर देशी प्लेन शराब बरामद की है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 3,14,560 रुपए बताई गई है। इस दौरान 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
सीपत थाना को सूचना मिली थी कि ग्राम खांडा में कुछ लोग अवैध रूप से भट्ठी लगाकर महुआ शराब तैयार कर रहे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी और अन्य पुलिस अधिकारियों की सात अलग-अलग बनाकर और टीम के सदस्यों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए सफाईकर्मी का वेश धारण किया। गांव में प्रवेश कर सुनियोजित ढंग से अलग-अलग मोहल्लों में दबिश दी। रेड की पूरी कार्रवाई को गोपनीय रूप से अंजाम दिया गया ताकि आरोपी भाग न सकें।
पुलिस की टीमों ने भट्ठियों पर शराब बनाते आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा और उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में महुआ शराब जब्त की।
इसके साथ ही शराब बनाने के उपकरण, बर्तन और अन्य सामग्री भी बरामद किया। कुल मिलकर 1040 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 3,12,000 रुपए की जब्त की गई। इसके अलावा 5.760 लीटर देशी प्लेन शराब कीमत 2,560 रुपए की जब्त की गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1)(च) के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।