अपराध (जुर्म)दुर्ग
युवक की चाकू से गोदकर हत्या

दुर्ग। पदमनाभपुर थाना क्षेत्र स्थित बोरसी भाटा वार्ड 50 में सोमवार की देर रात आपसी विवाद में टाइल्स फिटिंग का काम करने वाले शुभम बंधे की लाठी डंडे से मरने के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
चाकू बाजी में युवक के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिलते ही दुर्ग सीएसपी और पदमनाभपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर से घायल युवक शुभम बंधे को अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ कर दी है।