अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़
आदिवासी लड़की को बंधक बनाने वाले युवती सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। आदिवासी युवतियों को रायपुर के एम्स अस्पताल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुलाने और बंधक बना कर काम करवाने के मामले में डीडी नगर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवतियों को बंधक बनाने के आरोप में मां काली हेल्थ केयर सर्विस के संचालक फलेश साहू, उसकी साथी जया यादव, और कर्मचारी महवीर वर्मा पर पुलिस ने एक्सटर्शन, अवैध रुप से लड़कियों को निरुद्ध करने और अन्य गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। युवती को उनके परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया है।
बता दें कि बंधक बनाई गई पीड़िता ने फोन के माध्यम से मीडिया से मदद मांगी थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद रायपुर पुलिस के क्राइम ब्रांच ने एक लड़की को बंद मकान का ताला तोड़कर, और दो अन्य लड़कियों को दो घरों से रेसक्यू किया।