छत्तीसगढ़

चंदन पेड़ चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। जशपुर शहर के आराम निवास पैलेस से चंदन पेड़ की चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी मध्यप्रदेश के रहवासी है। आरोपी लोरो घाट में तंबू लगा कर डेरा जमाएं हुए थे।

कोतवाली प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने बताया कि 26 नवंबर को प्राथी राजेंद्र ताम्रकार ने दर्ज कराए गए शिकायत में बताया कि राज परिवार के सदस्य विक्रमादित्य सिंह जूदेव के निवास आराम निवास से अज्ञात आरोपियों ने 3 नग चंदन के जीवित पेड़ को काट कर,चोरी करके ले गए। मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्व अपराध पंजिबद्व कर जांच शुरू की। एसपी शशि मोहन सिंह ने इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया। जांच के दौरान पुलिसकर्मियों ने शहर में फेरी लगाने वालों की निगरानी शुरू की। पुलिस टीम को आराम निवास के आसपास घूम रहे लिखाड़िया उर्फ पिंटू संदिग्ध हालत में घूमते हुए मिला। संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस ने पूछताछ किया। इस पर उसने अपने दो साथियों के साथ मिल कर,आराम निवास से चंदन की चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी पिंटू ने बताया कि उसके दो साथी लोरो घाट के पास तंबू में छिपे हुए हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम ने तत्काल लोरो में छापा मारा। पुलिस को आता हुआ देख कर तंबू में छिपे हुए दोनों आरोपी जंगल की ओर भागने का प्रयास किया। लेकिन,पुलिस के जवानों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। तंबू की तलाशी लिए जाने पर पुलिस टीम ने चोरी के चंदन की लकड़ी जब्त की गई ।


पुलिस के अनुसार अंर्तराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 50 हजार के लगभग है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मध्यप्रदेश के कटनी जिले के रिठी थाना क्षेत्र के हरदवा निवासी लिखाड़िया उर्फ पिंटू 20 वर्ष,इसी थाना क्षेत्र के बूढ़ा गांव का रहवासी करबाबू 55 वर्ष और मंडला जिले के मंडला थाना क्षेत्र के देवरी निवासी नीवन 18 वर्ष और 4 माह के रूप में की गई है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button