छत्तीसगढ़

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले संजय श्रीवास्तव इस प्रकार से बात करेंगे तो उनके खिलाफ मानहानि का दावा ठोकूंगा

रायपुर। बिटकॉइन घोटाले पर छत्तीसगढ़ में भाजपा-कांग्रेस आमने सामने है। भाजपा ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गौरव मेहता के रिश्ते के तार को घोटाले से जोड़ा है, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मानहानि की चेतावनी दी है। भूपेश बघेल ने कहा है कि संजय श्रीवास्तव इस प्रकार से बात करेंगे तो उनके खिलाफ मानहानि का दावा ठोकूंगा। इससे पहले आज ही भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर बिटकॉइन घोटाले में गंभीर आरोप लगाये थे।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस में लगे आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि संजय श्रीवास्तव आरोप लगा रहे हैं तो उसके साक्ष्य प्रस्तुत करे। अगर वो इस तरह की बातें करेंगे तो संजय श्रीवास्तव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोकेंगे। उन्होंने पूछा, कि ये गौरव मेहता कौन है ? मैं इसे जानता ही नहीं। भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार है बिटकॉइन कहां चलता है कहां से संचालित होता है? देश के बाहर जो भी मामला होगा उसमें कार्रवाई करने का अधिकार केंद्र का है। आसमान पर थूकोगे तो खुद के चेहरे पर आएगा। कार्रवाई नहीं की है तो उनकी गलती है।

संजय श्रीवास्तव ने लगाये थे गंभीर आरोप

भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस के साथ बिटकॉइन घोटाले के तार जोड़े हैं। संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि बिटकॉइन घोटाले में जिस गौरव मेहता के ठिकानों पर ED ने दबिश दी है, उसका पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ संबंध रहा है। भाजपा ने सवाल उठाया है कि आखिरी ऐसा क्यों होता है कि छत्तीसगढ़ हो या फिर छत्तीसगढ़ से बाहर, हर घोटाले में कांग्रेस की संलिप्तता सामने आती है। संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के सम्मान के लिए जवाब देना चाहिये। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में भूपेश बघेल के करीबी अफसर और रिश्तेदार जेल गये हैं। संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश के कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा है कि बिटकॉइन मामले में, जिसके तार महाराष्ट्र चुनाव से जुड़े हैं, छत्तीसगढ़ में भी कार्रवाई हुई है और इस मामले में अब बघेल की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस में लंबे समय तक महत्वपूर्ण पदों पर रही एक नेत्री ने ‘एक्स पोस्ट’ कर यह पूछा है कि बिटकॉइन मामले में लिप्त जिस गौरव मेहता के यहां छत्तीसगढ़ में कारवाई हुई है, उसके पूर्व सीएम भूपेश बघेल से क्या संबंध थे? महादेव ऐप मामले में तो यह स्पष्ट ही हुआ है कि कांग्रेस सरकार में आर्थिक मामलों के तार अंतरराष्ट्रीय गिरोहों से जुड़े रहे हैं, ऐसे में बिटकॉइन घोटाले का यह खुलासा महत्वपूर्ण है। कांग्रेस को, खासकर भूपेश बघेल को इसका जवाब देना चाहिए।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button