अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़

दिनदहाड़े 3.50 लाख रुपए से भरा थैला लूटकर बाइक सवार युवक हुए फरार

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है, हत्या लूट चाकूबाजी जैसी घटना आम होते जा रही है वहीं अब दिन दहाड़े लुट की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है इसी बीच गुरुवार की शाम शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर बाजार में खरीदारी करने आए प्रार्थी से 3.50 लाख रुपयों की लूट की घटना सामने आई है, जिसमें 2 बाइक सवार आरोपी पीछे से आये और प्रार्थी की बैग लूट कर फरार हो गए है।

घटना के बाद आस पास के लोगो ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकर वह हाथ नही लगे, मामले में हड़कंप मचते ही मौके पर पुलिस पहुँच कर जांच में जुट गई है, जहाँ लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने में साफ दिखाई दे रहा है कि सुनियोजित तरीके से रेकी कर घटना को अंजाम दिया गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अवनीश कुमार सोनी दोपहर में अपने निजी काम से पैसे निकालने मध्य नगरी चौक स्थित महाराष्ट्र बैंक गए थे, जहाँ से नगदी 3.50 लाख रुपए निकालकर बैग में रखकर खरीददारी करने सदर बाज़ार पैदल जा रहे थे, तभी 5 बजे के करीब 2 बाइक सवार पीछे से आये और बैग लूट कर भाग गए।

शहर के व्यस्ततम बाज़ार में हुई इस लूट की वारदात ने तमाम सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है, जिसमें साफ समझा जा सकता है कि जब प्रार्थी बैंक पहुँचा होगा और पैसे निकाले होंगे तब से लेकर बाज़ार तक आरोपी रेकी कर रहे थे, जिन्होंने जैसे ही मौका मिला घटना को अंजाम देकर भाग निकले। घटना से जहां विजिबल पुलिसिंग पर सवाल उठ रहे है वही अपराधियों के बढ़ते हौसलों से अब आम जनता और व्यापारी दहशतज़दा है जो अपनी सुरक्षा को लेकर व्यवस्था का मुंह ताक रहे है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button