विविध ख़बरें

शहीद जवान उमेश साहू का पार्थिव शरीर पहुंचा गृह ग्राम कोडिया

। लेह लद्दाख में शहीद जवान उमेश साहू का पार्थिव शरीर सोमवार की सुबह गृह ग्राम कोडिया पहुँचा। गांव में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। जवान उमेश साहू की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

करवा चौथ के दिन दुर्ग जिले का बेटा लेह-लदाख में ड्यूटी के दौरान उनके निधन की खबर सुनने के बाद पत्नी सहित पूरा परिवार शोक में डूब गया। भारतीय सेना के 19 महार रेजीमेंट के वीर जवान हवलदार उमेश कुमार साहू लेह-लद्दाख की बर्फीली पहाड़ी पर तैनात थे।

दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़ीया के रहने वाले उमेश साहू लेह-लद्दाख में ड्यूटी कर रहे थे. जिस जगह पर उमेश साहू की ड्यूटी लगी थी वो इलाका काफी ऊंचाई वाला है. बताया जा रहा है कि यहां ऑक्सीजन की कमी के चलते उनकी तबियत बिगड़ गई थी . इसके बाद उनकी मौत हो गई। शहीद जवान उमेश साहू का पार्थिव शरीर सोमवार को दुर्ग पहुंचा । दुर्ग से पार्थिव शरीर को उतई गृहग्राम कोडिया के लिए रवाना किया गया, इस दौरान शहीद जवान उमेश साहू अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा उमेश साहू का नाम रहेगा भारत माता की जय जैसे देशभक्ति नारों से आकाश गुंजामन हो गया। गमगीन माहौल में शहीद जवान का अंतिम संस्कार गृहग्राम कोडिया में किया गया।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button