छत्तीसगढ़

निलंबित इंस्पेक्टर ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के खिलाफ धमकी और दुर्व्यवहार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब एक ताजा मामले में सक्ती जिले के निलंबित पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण राजपूत पर पत्रकार राजीव लोचन साहू को जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना के बाद पूरे पत्रकार समाज में भारी आक्रोश है। छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून को अमल में लाने की लगातार मांग पत्रकारों के द्वारा किया जा रहा है लेकिन सरकार अब तक पत्रकार सुरक्षा कानून को अमल में नहीं ला पा रही है। पत्रकार अब अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है।

जांजगीर-चांपा जिले के घिवरा गांव निवासी पत्रकार राजीव लोचन साहू ने बिर्रा थाना प्रभारी और एसपी को दिए गए शिकायत आवेदन में बताया है कि 22 जनवरी की रात 11:09 बजे उन्हें सक्ती जिले के निलंबित पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण राजपूत ने फोन किया। फोन पर न केवल गाली-गलौज की गई, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। पत्रकार ने इस धमकी को लेकर गहरी चिंता जताते हुए आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

इस मामले को लेकर चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि इंस्पेक्टर प्रवीण राजपूत फिलहाल निलंबित है। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर के खिलाफ धमकी और गाली-गलौज की शिकायत मिली है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले की जानकारी एसपी को भी है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर इंस्पेक्टर प्रवीण राजपूत के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button