अपराध (जुर्म)भिलाई

एसपी जितेंद्र शुक्ल बोले डीपीएस स्कूल की बच्ची के साथ नहीं हुई है कोई घिनौनी हरकत

एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी पूरी जानकारी

भिलाई। भिलाई के रिसाली सेक्टर स्थित डीपीएस स्कूल में बच्ची के साथ तथाकथित यौन शोषण के मामले में दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने मीडिया से शुक्रवार की शाम बात की। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि बच्ची से किसी प्रकार का यौन शोषण नहीं हुआ है। डीपीएस के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद से पूरे मामले की गंभीरता से जांच की और बच्ची से छेड़छाड़ जैसा कुछ भी नहीं मिला है।

एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने डीपीएस रिसाली के ताजा मामले में अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मामले में विवाद उत्पन्न किया जा रहा है वैसा कुछ नहीं है। अगर किसी छात्रा के साथ कुछ गलत हुआ रहता तो पुलिस के पास शिकायत पहुंची होती। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास मामले से जुड़ा कोई साक्ष्य है तो पुलिस के सामने ला सकता है। इसके आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। श्री शुक्ला ने यह भी कहा कि बात का बतंगड़ बनाकर शहर की आबो- हवा को खराब करना उचित नहीं है। ऐसा करने वालों के खिलाफ अगर डीपीएस प्रबंधन शिकायत करता है तो कार्रवाई किया जा सकता है।दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने भी प्रेस कॉंफ्रेंस के माध्यम से इस पूरी मामले में भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाई करने की बात कही। वही डीपीएस स्कूल के प्राचार्य प्रशांत वशिष्ठ ने कहा कि नहीं हुई उनकी स्कूल में कोई घिनौनी हरकत हुए हर जांच के लिए तैयार हैं।

दरअसल यह पूरा हंगामा शुक्रवार को तब सामने आया जब कई पैरेंट्स एक साथ दिल्ली पब्लिक स्कूल रिसाली परिसर पहुंचे। पैरेंट्स का कहना है कि एक बच्ची के साथ स्कूल में यौन शोषण हुआ है। पैरेंट्स का कहना है कि घटना 5 जुलाई की है। बच्ची जब घर पहुंची तो काफी डरी हुई थी। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास गए। पैरेंट्स का कहना है कि डॉक्टर ने यूरिनल इंफेक्शन की बात की है। पैरेंट्स का कहना है कि स्कूल की आया बच्ची को वॉशरूम के पास छोड़कर चली गई इसके बाद उससे यौन शोषण हुआ है। परिजनों ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर स्कूल प्रबंधन से शिकायत की थी। पैरेंट्स का आरोप था कि प्रबंधन ने मामले में एफआईआर का भरोसा दिलाया लेकिन मामले को दबा दिया।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button