अपराध (जुर्म)रायपुर
जेल से छुटे हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर किया ब्लेड से हमला
घटना से गुस्साएं लोगों ने किया चक्काजाम
रायपुर। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। टिकरापारा थाना क्षेत्र स्थित अरिहंत हाइट्स भैरव सोसायटी इलाके में जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया। हिस्ट्रीशीटर की पहचान छोटू निषाद के रूप में हुई है।
बता दें कि युवक पैदल जा रहा था, तभी बाइक से आए हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया, जिसके बाद गुस्साएं स्थानीय रहवासियों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर टिकरापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।