अपराध (जुर्म)भिलाई

रिसाली सेक्टर में बछड़े का कटा सिर मिलने से मची सनसनी

हिन्दू युवा मंच ने की दोषी के खिलाफ कार्यवाही की माँग

भिलाई। नेवई थाना अंतर्गत आने वाले रिसाली सेक्टर के ( दशहरा मैदान) के पास क्वाटर नम्बर 104 के आस पास झाडीयो में रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व पर गाय के बछड़े का कटा हुआ सर संदिग्ध अवस्था मैं मिला है। जिसको लेकर सनसनी फैल गई है। इस मामले को लेकर हिन्दू युवा मंच, बजरंग दल सहित अलग अलग चार संगठन के पदधिकारियो व सदस्यो ने नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला को लिखीत आवेदन कर आरोपी के खिलाफ जल्द करवाई की मांग की है। अन्यथा उग्र आंदोलन करने की बात भी कही है।

नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ल ने बताया कि दशहरा मैदान रिसाली के पास एक बछडे के तीन चार दिन पुराना कटा हुआ सिर मिला है। जिसे मुलायजा हेतु डॉक्टर के पास जांच भेजा गया है। जांच उपरांत अगर सिर काटने की काटे जाने की घटना सही पाई गई तो एफ आर आई दर्ज कर आरोपी के खिलाफ़ कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button