गांव के चौक पर बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बेमेतरा। बेमेतरा जिला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कठिया में 70 वर्षीय बुजुर्ग आशाराम निषाद की आरोपी ने टंगिया से मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली थाना से मिली जानकारी अनुसार ग्राम कठिया निवासी मृतक बुजुर्ग आशाराम अपने घर से कुछ दूर गांव के गांधी चौक के पास था। तभी आरोपी रामाधार निषाद ने उस पर जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए अपने पास रखे टांगिया से आशाराम के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे आशाराम की मौत हो गई। वारदात के बाद पुलिस की टीम ने संदेह के आधार पर रामाधार निषाद पिता बनाउ निषाद उम्र 50 निवासी ग्राम कठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तब रामाधार ने बताया कि मृतक उसका पड़ोसी है। वह 5 – 6 साल से बीमार रहता था। मृतक आशाराम निषाद को जादू-टोना करने को लेकर शंका करता था। बीच-बीच में इसी बात को लेकर आपस में विवाद होता था। सोमवार को मृतक आशाराम निषाद डबरी तालाब के तरफ से आ रहा था। इसी बीच आरोपी रामाधार निषाद ने अपने साइकिल से टंगिया लेकर जा रहा था। तभी मृतक आशाराम निषाद पिता झुलूराम निषाद उम्र 50 के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी।