ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार कोहका निवासी दंपती की मौत, आक्रोशित परिजनों ने पुलिस वाहन में की तोड़फोड़

भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक पुरुष और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक स्कूटी सवार रायपुर की तरफ से अपने घर कोहका जा रहे थे। घटना की सूचना पर परिजन और मोहल्ले के लोग सुपेला मर्चुरी पहुंचे, जहां जमकर हंगामा किया।
खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 11 बजे नेशनल हाईवे-53 पर खुर्सीपार तेलहानाला फ्लाईओवर ब्रिज के पास हुई, जहां अज्ञात वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान कोहका निवासी मुकेश कुर्रे और उनकी पत्नी कामेश्वरी कुर्रे के रूप में हुई।
दोनों नव दंपति रायपुर अपने मौसी के घर से वापस आ रहे थे, तभी यह भीषण हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल की मर्चुरी में शिफ्ट किया।
पुलिस ने बताया कि हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए। गुस्साई भीड़ ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
इस दौरान खुर्सीपार पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन और डायल-112 की गाड़ी को भी निशाना बनाया गया और उनमें तोड़फोड़ की गई। घटना के बाद लाइन ऑर्डर की स्थिति निर्मित हो गई, पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तुरंत लाइन से अतिरिक्त बल भेजा। काफी मशक्कत के बाद स्थिति को शांत किया जा सका।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी वाहन का पता लगाया जा सके।