कोरबा जिले के एसईसीएल कुसमुंडा कोयला खदान में शनिवार की शाम तेज बारिश के सैलाब में बहे अधिकारी की लाश को लगभग 15 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है।
बता दें कि शनिवार की शाम हुई तेज बारिश के बाद कुसमंुडा कोयला खदान में पानी घुस गया था पानी के तेज बहाव में 5 लोग फंस गए थे, जिसमें से 4 लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे लेकिन शिफ्ट इंचार्ज जितेन्द्र नागर पानी के तेज बहाव में बह गए। शनिवार की रात से ही जितेन्द्र नागर की तलाश जारी थी जिनकी लाश रविवार की सुबह कोयला खदान के निचले हिस्से से किया गया। बताया जा रहा है कि शिफ्ट इंचार्ज जितेन्द्र नागर कुसमुंडा खदान के गोदावरी फेस का निरीक्षण करने तथा खदान में जलभराव की स्थिति देखने गए थे।