रूंगटा डेंटल कॉलेज ने शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग के लिए आईआईटी भिलाई के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

भिलाई। रूंगटा डेंटल कॉलेज ने शैक्षणिक और अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भिलाई के साथ एक समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। डेंटल कॉलेज के डीन डॉ. कार्तिक कृष्ण एम और आईआईटी भिलाई के इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन के सीईओ प्रशांत माथुर ने दोनों संस्थानों के सिनियर फैकल्टी मेंम्बर और प्रशासकों की उपस्थिति में इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

इस साझेदारी का उद्देश्य पारस्परिक हित के क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं को बढ़ावा देना है, जिससे सहयोगी पहलों के माध्यम से इंनोवेशन और उद्यमिता को बढ़ावा मिले। इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ. कार्तिक कृष्ण ने कहा, “यह समझौता ज्ञापन हमारे शैक्षणिक और इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आईआईटी भिलाई के साथ सहयोग करने से हमारे छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए अनुभव और इन्टडिसीप्रिनरी के नए अवसर खुलेंगे।” आईआईटी भिलाई के चीप टेक्नोलॉजी ऑफिसर विष्णु वैभव दुर्वेदी ने कहा, “हमें रूंगटा डेंटल कॉलेज के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है। यह सहयोग अत्याधुनिक शोध समाधान विकसित करने और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रतिभाओं को निखारने में योगदान देगा।” रूंगटा डेंटल कॉलेज के अध्यक्ष संजय रूंगटा ने अपनी डेंटल टीम को बधाई दी और उन्हें इस अवसर का उपयोग प्रभावशाली शोध, तकनीकी विकास और बेहतर शिक्षण अवसरों के लिए करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे संस्थान और समाज दोनों को व्यापक लाभ होगा।



