विविध ख़बरें

21 अक्टूबर से शुरू होगा केशकाल घाट के मरम्मत का काम, 7 दिन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा आवागमन

केशकाल। बस्तर की लाइफ लाइन केशकाल घाट के मरम्मत का काम 21 अक्टूबर से शुरू होगा। घाटी में माल वाहक वाहनों की आवाजाही 7 दिन तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। छोटे वाहन और बसों की आवाजाही सुचारू रूप से संचालित रहेगी। मरम्मत के काम के लिए 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित की गई है।

मरम्मत कार्य के दौरान राजधानी रायपुर जाने वाले भारी वाहन केशकाल, विश्रामपुरी, मधली दुधावा से कांकेर और धमतरी की तरफ से आवाजाही संचालित रहेगी।

राजनांदगांव जाने वाले भारी वाहन बेड़मा, धनोरा, अंतागढ़, भानुप्रतापुर होकर राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे। छोटे वाहन केशकाल के पहले बटराली से राँधा होकर खाले मूरवेंडकराने होकर सफर कर सकते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से जवानों की तैनाती रहेगी और स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

P

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button