छत्तीसगढ़भिलाईविविध ख़बरें

बीएसपी के विशाल ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025 के लिए पंजीयन जारी

भिलाई। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा दिनांक 15 मई, 2025 से 05 जून, 2025 तक स्कूली बच्चों हेतु भव्य और विशाल ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर के लिये सभी संबंधित ग्राउंड्स/स्टेडियम में खिलाड़ियों का पंजीयन पूरी जोर-शोर से चल रहा है व 14 मई, 2025 तक किया जायेगा।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025 में शामिल 22 खेलों का विभिन्न खेल परिसरों, शालाओं के हॉल एवं क्रीड़ागणों में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। 22 खेलों की सूची निम्न है-एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बॉल बैडमिन्टन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, शतरंज, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंण्डबॉल, हॉकी, जूडो, पावर लिफ्टिंग, कबड्डी, टेनिस, वालीबॉल, योगा, सायकल पोलो, कराटे, जिम्नास्टिक, खो-खो, नेटबॉल तथा कुष्ती। इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों को अनुभवी प्रशिक्षकों (कोच) द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है।


ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025 के 22 खेलों हेतु विभिन्न खेल परिसरों की सूची निम्नलिखित है। एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जयंती स्टेडियम एवं आईटीआई-खुर्सीपार में, बैडमिन्टन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इन्डोर स्टेडियम, इंदिरा प्लेस में, बॉल बैडमिन्टन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बॉल बैडमिन्टन ग्राउंड, सेक्टर-4 में, बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बास्केटबॉल कोर्ट, पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 में तथा बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-2 इस्पात क्लब, सेक्टर-8 इस्पात क्लब, इन्डोर स्टेडियम, सेक्टर-1 इस्पात क्लब एवं दिव्यांग खेल परिसर।


इसी प्रकार शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2 के हॉल में, क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-1 इस्पात क्लब एवं बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड, इंदिरा प्लेस में, फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंत स्टेडियम, रिसाली ग्राउंड एवं हॉस्पिटल सेक्टर में, हैंण्डबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ईएमएमएस, सेक्टर-10 एवं हैंडबॉल ग्राउण्ड, सेक्टर -4 में, हॉकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जयंती स्टेडियम में, जूडो प्रशिक्षण शिविर सेक्टर-4 जूडो हॉल में, पावर लिफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर सेक्टर-6 पावर जिम में, कबड्डी प्रशिक्षण शिविर पंत स्टेडियम एवं खुर्सीपार में, टेनिस प्रशिक्षण शिविर बीएसपी टेनिस कॉम्पलेक्स, सिविक सेंटर में किया जाना प्रस्तावित है।
वालीबॉल प्रशिक्षण शिविर पंत स्टेडियम, इस्पात क्लब-खुर्सीपार, हुडको एवं सेक्टर-5 में, योगा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एसएसएस सेक्टर-10 में, सायकल पोलो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एसएसएस, सेक्टर-7 में, कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-5 इस्पात क्लब, इस्पात क्लब-मरोदा, सेक्टर-1 इस्पात क्लब, जिमनास्टिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खेल परिसर, सेक्टर-4 में, खो-खो प्रशिक्षण शिविर सेक्टर-4 खेल परिसर एवं खुर्सीपार में, नेटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2 में तथा कुष्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बीएसपी अखाड़ा, सेक्टर-3 में किया जाएगा।


प्रशिक्षण शिविर-2025 से सम्बंधित अधिक जानकारी हेतु क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के अभिजित भौमिक (9407986308), डेनिस क्रिस्टी (9926123532), अनिरुद्ध (9926116160), प्रवीण उपाध्याय (7489599530), प्रोतीन घोष (7000845493) तथा ख्वाजा अहमद (8770987144) से संपर्क करें।
वर्ष 1977 से भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर बच्चों की प्रतिभा और कौशल को विकसित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है तथा बच्चों के समग्र विकास के साथ ही सामाजिक, शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास में भी सहायक होता है। प्रतिवर्ष 2500 से अधिक बच्चें शिविर में सक्रिय रूप से भाग लेकर रचनात्मक और खुषनुमा वातावरण में खेलों की बारीकियां को सीखकर अपने कौषल का प्रदर्षन करते है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button