विविध ख़बरें
प्रशांत ठाकुर होंगे सूरजपुर के नए पुलिस अधीक्षक, देर रात राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने देर रात आदेश जारी कर सरगुजा संभाग के सूरजपुर पुलिस अधीक्षक एम आर अहीरे का ट्रांसफर उप पुलिस महानिरीक्षक यातायात, पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर पुलिस कर उनकी जगह 5 वीं बटालियन जगदलपुर में पदस्थ प्रशांत कुमार ठाकुर को सूरजपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। यह आदेश देर रात 12.45 बजे जारी किया गया है।
बता दें कि सूरजपुर कोतवाली थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या के बाद सूरजपुर सीटी कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय निवासियों अपना आक्रोश जताते हुए आरोपी के घर सहित कई वाहनों में आगजनी कर दी थी। इस घटना के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार कोई बड़ा कदम उठाएगी।