विविध ख़बरें

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा लोहारडीह में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस पार्टी है जिम्मेदार

कवर्धा। लोहारीडीह आगजनी केस के विरोध में कांग्रेस ने आज जंगी प्रदर्शन किया. कांग्रेस के प्रदर्शन में पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. कांग्रेस ने मांग की है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा और पीड़ितों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. दोषी पुलिस अफसरों को बर्खास्त किया जाए।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रशांत साहू की मौत पर उसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट और रोजनामचा दोनों का अता पता नहीं है. पूरे मामले को दबाने का भी आरोप भूपेश बघेल ने लगाया. बघेल ने कहा कि पूरे परिवार को सुरक्षा दी जानी चाहिए.

बघेल ने आरोप लगाया कि पुलिस और बीजेपी के लोग पीड़ित परिवार को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं. बघेल ने कहा को इस मुद्दे पर डीजी को पत्र लिखेंगे और न्याय की मांग करेंगे. बघेल ने आरोप लगाया कि जो लोग घटनास्थल पर नहीं थे उनको भी जेल में डाल दिया गया. जमानत नहीं मिलने से सभी लोग परेशान हैं. पूरे मामले की हाईकोर्ट की देखरेख में जांच होनी चाहिए.

वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आरोप पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा की कांग्रेस पार्टी लोहारडीह में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार है, उसका एजेंडा ही राज्य में अशांति पैदा करना है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button