गौरेल्ला-पेंड्रा-मरवाही

15 अगस्त को अस्पताल में भर्ती मरीजों को मुर्गा भात बांटने के मामले ने पकड़ा तुल

जीपीएम। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अस्पताल में 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के दिन मरीजों और तीमारदारों को भोजन में चिकन के साथ मटन बिरयानी परोसा गया। स्वतंत्रता दिवस के दिन मदिरा एवं मांसाहार को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। बावजूद जिला चिकित्सालय में एक समुदाय विशेष के द्वारा मांसाहार का वितरण किया जा रहा था, जिसको लेकर कुछ मरीजों ने आपत्ति जताई। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हिंदू संगठन ने मामले पर आपत्ति दर्ज की है, जबकि जिला चिकित्सा अधिकारी ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया है और गौरेला थाने को मामले पर एफआईआर के लिए लिखा है ।

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन शासन-प्रशासन द्वारा मांस मदिरा के उपयोग को लेकर गाइडलाइन जारी है। बावजूद गौरेला पंधरा मरवाही जिला चिकित्सालय में एक समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा अपनी निजी मारुति वैन में मटन बिरयानी व चिकन की सब्जी बनाकर वहां भर्ती मरीजों एवं परिजनों को परोसा गया। तात्कालिक रूप से सुबह-सुबह कुछ मरीजों एवं उनके परिजनों के द्वारा इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए वीडियो को वायरल कर दिया।

इसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने भी स्वतंत्रता दिवस के दिन शासन प्रशासन के द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है इसका उल्लेख करते हुए आपत्ति दर्ज की है। हिंदू संगठनों का कहना है कि आज के दिन प्रत्येक पशु-पक्षियों को भी परेशान ना किया जाए। गाइडलाइन जारी की गई है, बावजूद एक समुदाय विशेष के द्वारा संविधान के साथ छेड़छाड़ करते हुए हिंदू समाज को दूषित करने का काम कर रहे हैं। प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस पर कड़ी कार्रवाई करें अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

वहीं, इस मामले को लेकर सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, किसी को भी अस्पताल में इस प्रकार खाना बांटने की परमिशन नहीं दी गयी थी। खाना बांटने वाले लोग मुख्य गेट से नहीं आये है, जहां सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। वे बाजू में स्थित छोटे दरवाजे से आए थे। चिकित्सालय परिसर में कोई भी व्यक्ति बिना डॉक्टरों की या प्रबंधन की अनुमति के बगैर कोई भी खाद्यान्न पदार्थ का वितरण नहीं कर सकता। अगर ऐसे में कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का कोई खाद्यान्न वितरण करता है तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button