गौरेल्ला-पेंड्रा-मरवाही

जन्मदिन पर लोगों को हेलमेट बांटने वाली छात्रा का एसपी ने किया सम्मान

हेलमेट बांटकर दिया यातायात के प्रति जागरूकता का संदेश

पेंड्रा। अपने जन्मदिन पर हेलमेट वितरण करने वाली मरवाही की छात्रा शताक्षी तिवारी को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने गुड समैरिटन के रूप में सम्मानित किया।

दरअसल, जिले में पुलिस अधीक्षक की पहल पर कई जगहों को हेलमेट जोन घोषित किया गया है। सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत जीपीएम पुलिस लगातार लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक कर रही है। वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की समझाइश के साथ ही हेलमेट का भी वितरण किया जा रहा है।

इससे प्रेरणा लेकर मरवाही की होनहार छात्रा शताक्षी तिवारी ने अपने सोलहवें जन्मदिन पर अपने परिवार के लोगों के सहयोग से राहगीरों को हेलमेट बांटे और उन्हें यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया। जिसके बाद जिले भर में छात्रा की सराहना की जा रही है।

जब इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को मिली तो उन्होंने बालिका के प्रयास की सराहना की। इसके बाद उन्होंने गुड समैरिटन के रूप में अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाने के लिए छात्रा शताक्षी को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित और उत्साहवर्धन किया।

Related Articles

Back to top button