अपराध (जुर्म)गौरेल्ला-पेंड्रा-मरवाही

कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज

गौरेला पेंड्रा मरवाही। गौरेला थाना क्षेत्र के मंगली बाजार इलाके का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. ये फुटेज देखकर किसी भी पशुप्रेमी का मन उदास हो जाएगा. इस वीडियो में सड़क पर घूमने वाला एक कुत्ता बारिश और ठंड से बचने सिकुड़कर किसी घर के बाहर सो रहा था. इसी दौरान वहां से एक युवक गुजर रहा था. उसके हाथ में एक मोटा डंडा था. युवक ने जैसे ही घर के बाहर बैठे कुत्ते को देखा, उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया. आरोपी युवक ने कुत्ते को पीट पीटकर बेसुध कर दिया.

कुत्ते की तेज आवाज सुनकर मकान मालिक गेट से बाहर आया तो देखा कि युवक डंडे से कुत्ते को पीट रहा है. घर मालिक ने इस बात पर आपत्ति जताई तो आरोपी युवक वहां से चला गया. मकान मालिक आशुतोष मिश्रा ने पूरे मामले की शिकायत गौरेला थाने में की l

गौरेला थाना प्रभारी शनीप रात्रे ने बताया कि ष्कुत्ते को पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है.  फुटेज में युवक बेरहमी से कुत्ते को डंडे से पीट रहा है. आरोपी युवक का नाम मोहिसन खान है. आशुतोष मिश्रा की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 325 के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच चल रही है.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button